'नजीब' इक वहम था दो चार दिन का साथ है लेकिन
तिरे ग़म से तो सारी उम्र का रिश्ता निकल आया
नजीब अहमद
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
फिर यूँ हुआ कि मुझ पे ही दीवार गिर पड़ी
लेकिन न खुल सका पस-ए-दीवार कौन है
नजीब अहमद
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
रुकूँ तो हुजला-ए-मंज़िल पुकारता है मुझे
क़दम उठाऊँ तो रस्ता नज़र नहीं आता
नजीब अहमद
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
वही रिश्ते वही नाते वही ग़म
बदन से रूह तक उकता गई थी
नजीब अहमद
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
ज़मीं पे पाँव ज़रा एहतियात से धरना
उखड़ गए तो क़दम फिर कहाँ सँभलते हैं
नजीब अहमद
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
ज़िंदगी भर की कमाई ये तअल्लुक़ ही तो है
कुछ बचे या न बचे इस को बचा रखते हैं
नजीब अहमद
टैग:
| 2 लाइन शायरी |