EN اردو
नादिर शाहजहाँ पुरी शायरी | शाही शायरी

नादिर शाहजहाँ पुरी शेर

12 शेर

फूल खुलते ही तितली भी आई
क्या कोई दोस्ती पुरानी है

नादिर शाहजहाँ पुरी




रहमत-ए-हक़ को न कर मायूस अपने फ़ेअ'ल से
वो भलाई में नहीं जो है बुराई में मज़ा

नादिर शाहजहाँ पुरी




तुझे देखा तिरे जल्वों को देखा
ख़ुदा को देख कर अब क्या करूँगा

नादिर शाहजहाँ पुरी