अब तक मिरी यादों से मिटाए नहीं मिटता
भीगी हुई इक शाम का मंज़र तिरी आँखें
मोहसिन नक़वी
टैग:
| आंख |
| 2 लाइन शायरी |
28 शेर
अब तक मिरी यादों से मिटाए नहीं मिटता
भीगी हुई इक शाम का मंज़र तिरी आँखें
मोहसिन नक़वी