EN اردو
जावेद नसीमी शायरी | शाही शायरी

जावेद नसीमी शेर

15 शेर

मुझ को ये मोहतात इख़्लास-ए-नज़र अच्छा लगा
उस की दुज़्दीदा निगाहों का सफ़र अच्छा लगा

जावेद नसीमी




पलकों पे ले के बोझ कहाँ तक फिरा करूँ
ए ख़्वाब-ए-राएगाँ मैं बता तेरा क्या करूँ

जावेद नसीमी




साथ चावल के ये कंकर भी निगल जाता है
भूक में आदमी पत्थर भी निगल जाता है

जावेद नसीमी




समझने से रहा क़ासिर कि दानिस्ता नहीं समझा
न जाने क्यूँ हमारी प्यास को दरिया नहीं समझा

जावेद नसीमी




ज़रा क़रीब से देखूँ तो कोई राज़ खुले
यहाँ तो हर कोई लगता है आदमी जैसा

जावेद नसीमी




ज़िंदा रहने के लिए अस्बाब दे
मेरी आँखों को तू अपने ख़्वाब दे

जावेद नसीमी