EN اردو
जमुना प्रसाद राही शायरी | शाही शायरी

जमुना प्रसाद राही शेर

13 शेर

कौन है तुझ सा जो बाँटे मिरी दिन भर की थकन
मुज़्महिल रात है बिस्तर का बदन दुखता है

जमुना प्रसाद राही




लौट भी आया तो सदियों की थकन लाएगा
सुब्ह का भूला हुआ शाम को घर आने तक

जमुना प्रसाद राही




मैं लफ़्ज़-ए-ख़ाम हूँ कोई कि तर्जुमान-ए-ग़ज़ल
ये फ़ैसला किसी ताज़ा किताब पर ठहरा

जमुना प्रसाद राही




सदियों का इंतिशार फ़सीलों में क़ैद था
दस्तक ये किस ने दी कि इमारत बिखर गई

जमुना प्रसाद राही