EN اردو
हरी चंद अख़्तर शायरी | शाही शायरी

हरी चंद अख़्तर शेर

15 शेर

नेमतों को देखता है और हँस देता है दिल
महव-ए-हैरत हूँ कि आख़िर क्या है मेरे दिल के पास

हरी चंद अख़्तर




रहे दो दो फ़रिश्ते साथ अब इंसाफ़ क्या होगा
किसी ने कुछ लिखा होगा किसी ने कुछ लिखा होगा

हरी चंद अख़्तर




शबाब आया किसी बुत पर फ़िदा होने का वक़्त आया
मिरी दुनिया में बंदे के ख़ुदा होने का वक़्त आया

हरी चंद अख़्तर




शैख़ ओ पंडित धर्म और इस्लाम की बातें करें
कुछ ख़ुदा के क़हर कुछ इनआम की बातें करें

हरी चंद अख़्तर




उन्हें देखा तो ज़ाहिद ने कहा ईमान की ये है
कि अब इंसान को सज्दा रवा होने का वक़्त आया

हरी चंद अख़्तर




यही होता है कि तदबीर को नाकाम करे
और फ़रमाइए तक़दीर से क्या होता है

हरी चंद अख़्तर