EN اردو
अनीस देहलवी शायरी | शाही शायरी

अनीस देहलवी शेर

11 शेर

उड़ा गए हैं बहुत धूल जाने वाले लोग
छटे ग़ुबार तो कुछ रास्ता नज़र आए

अनीस देहलवी




उस बेवफ़ा पे मरने को आमादा दिल नहीं
लेकिन वफ़ा की ज़िद है कि मर जाना चाहिए

अनीस देहलवी