EN اردو
अब्दुर्रहीम नश्तर शायरी | शाही शायरी

अब्दुर्रहीम नश्तर शेर

10 शेर

वो सो रहा है ख़ुदा दूर आसमानों में
फ़रिश्ते लोरियाँ गाते हैं उस के कानों में

अब्दुर्रहीम नश्तर