EN اردو
सलीम फ़ौज़ शायरी | शाही शायरी

सलीम फ़ौज़ शेर

2 शेर

बहुत क़रीब से कुछ भी न देख पाओगे
कि देखने के लिए फ़ासला ज़रूरी है

सलीम फ़ौज़




सुकूत बढ़ने लगा है सदा ज़रूरी है
कि जैसे हब्स में ताज़ा हवा ज़रूरी है

सलीम फ़ौज़