EN اردو
नून मीम दनिश शायरी | शाही शायरी

नून मीम दनिश शेर

3 शेर

दिन तो ख़ैर गुज़र जाता है
रातें पागल कर देती हैं

नून मीम दनिश




गर्दिश-ए-माह-ओ-साल से आगे निकल गया हूँ मैं
जैसे बदल गए हो तुम जैसे बदल गया हूँ मैं

नून मीम दनिश




ये भी तो जब्र-ए-वक़्त है तू मुझे याद भी नहीं
जैसे सँभल गए हो तुम वैसे सँभल गया हूँ मैं

नून मीम दनिश