आँख भर इश्क़ और बदन भर चाह
शुक्र लब भर गिला ज़बाँ भर था
नज़ीर आज़ाद
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
आबाद है इस दिल का जहाँ जिस के क़दम से
वो मुझ को पुकारे है किसी और जहाँ से
नज़ीर आज़ाद
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
क्या मिला जुज़ सुकूत-ए-बे-पायाँ
शोर सीने में कारवाँ भर था
नज़ीर आज़ाद
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
तिरा ख़याल मिरे दिल में कैसे घर करता
तिरा ख़याल मिरी वहशतों से आगे है
नज़ीर आज़ाद
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
तुझ में गर बारिश समुंदर के बराबर है तो क्या
मेरे अंदर भी है सहरा के बराबर तिश्नगी
नज़ीर आज़ाद
टैग:
| 2 लाइन शायरी |