EN اردو
नवाब शाहाबादी शायरी | शाही शायरी

नवाब शाहाबादी शेर

2 शेर

एहसास मुझ को इतना भी अब तो नहीं 'नवाब'
मैं जी रहा हूँ आज भी कि मर गया हूँ मैं

नवाब शाहाबादी




जाने क्यूँ दोज़ख़ से बद-तर हो गए हालात आज
रश्क-ए-जन्नत कल तलक हिन्दोस्ताँ मेरा भी था

नवाब शाहाबादी