EN اردو
नरजिस अफ़रोज़ ज़ैदी शायरी | शाही शायरी

नरजिस अफ़रोज़ ज़ैदी शेर

2 शेर

सुना है फूल झड़े थे जहाँ तिरे लब से
वहाँ बहार उतरती है रोज़ शाम के साथ

नरजिस अफ़रोज़ ज़ैदी




तिरे ख़याल से रौशन है सर-ज़मीन-ए-सुख़न
कि जैसे ज़ीनत-ए-शब हो मह-ए-तमाम के साथ

नरजिस अफ़रोज़ ज़ैदी