EN اردو
मजीद लाहौरी शायरी | शाही शायरी

मजीद लाहौरी शेर

3 शेर

चीन ओ अरब हमारा हिन्दोस्ताँ हमारा
रहने को घर नहीं है सारा जहाँ हमारा

मजीद लाहौरी




लीडरी में भला हुआ उन का
बंदगी में मिरा भला न हुआ

मजीद लाहौरी




मुर्ग़ियाँ कोफ़ते मछली भुने तीतर अंडे
किस के घर जाएगा सैलाब-ए-ग़िज़ा मेरे बाद

मजीद लाहौरी