EN اردو
कुंवर एजाज़ राजा शायरी | शाही शायरी

कुंवर एजाज़ राजा शेर

1 शेर

अपनी ख़्वाहिश में जो बस गए हैं वो दीवार-ओ-दर छोड़ दें
धूप आँखों में चुभने लगी है तो क्या हम सफ़र छोड़ दें

कुंवर एजाज़ राजा