EN اردو
ख़ालिद सुहैल शायरी | शाही शायरी

ख़ालिद सुहैल शेर

2 शेर

हमारे दौर की तारीकियाँ मिटाने को
सहाब-ए-दर्द से ख़ुशियों का चाँद उभरा है

ख़ालिद सुहैल




कश्तियाँ मज़बूत सब बह जाएँगी सैलाब में
काग़ज़ी इक नाव मेरी ज़ात की रह जाएगी

ख़ालिद सुहैल