दम-ब-दम उठती हैं किस याद की लहरें दिल में
दर्द रह रह के ये करवट सी बदलता क्या है
जमाल पानीपती
दिया बुझा फिर जल जाए और रुत भी पल्टा खाए
फिर जो हाथ से जाए समय वो कभी न लौट के आए
जमाल पानीपती
कैसे कैसे वीर सूरमा जग में जिन का मान
जग से जीते समय से हारे समय बड़ा बलवान
जमाल पानीपती
क्या हो गया गुलशन को साकित है फ़ज़ा कैसी
सब शाख़ ओ शजर चुप हैं हिलता नहीं पत्ता भी
जमाल पानीपती
मोती मूंगे कंकर पत्थर बचे न कोई भाई
समय की चक्की सब को पीसे क्या पर्बत क्या राई
जमाल पानीपती
सदा न उजला दिन ही रहे और सदा न काली रेन
रंग बदलता जाए समय और टुक-टुक देखें नैन
जमाल पानीपती
समय के सारे खेल हैं प्यारे कह गए जगत 'कबीर'
आप हँसाए आप रुलाये आप बँधाए धीर
जमाल पानीपती
समय की रचना समय का फेर और समय के सब बहरूप
क्या अँधियारे क्या उजियाले क्या छाँव क्या धूप
जमाल पानीपती