आज-कल तो सब के सब टीवी के दीवाने हुए
वर्ना बच्चे तो लिया करते थे पागल के मज़े
बद्र वास्ती
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
अज़ाब होती हैं अक्सर शबाब की घड़ियाँ
गुलाब अपनी ही ख़ुश्बू से डरने लगते हैं
बद्र वास्ती
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
हर शख़्स को गुमान कि मंज़िल नहीं है दूर
ये तो बताइए कि पिता किस के पास है
बद्र वास्ती
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
लहू का आख़िरी क़तरा निचोड़ने पर भी
तक़ाज़े रेंगते रहते हैं रंग-ओ-बू के लिए
बद्र वास्ती
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
फलदार दरख़्तों ने रिझाया तो मुझे भी
आज़ाद परिंदों के लिए शाख़-ओ-समर क्या
बद्र वास्ती
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
क़ातिल की सारी साज़िशें नाकाम ही रहीं
चेहरा कुछ और खिल उठा ज़हराब गर पिया
बद्र वास्ती
टैग:
| 2 लाइन शायरी |