ब-वक़्त-ए-शाम समुंदर में गिर गया सूरज 
तमाम दिन की थकन से निढाल ऐसा था
अज़हर नैयर
    टैग: 
            | 2 लाइन शायरी   |
    
                 
                चाहा है जिस का साया शजर वो बबूल है 
क़िस्मत में मेरे आज भी सड़कों की धूल है
अज़हर नैयर
    टैग: 
            | 2 लाइन शायरी   |
    
                 
                दिल ख़ाक हुआ प्यार की इस आग में जल कर 
और झाँक के उस ने कभी अंदर नहीं देखा
अज़हर नैयर
    टैग: 
            | 2 लाइन शायरी   |
    
                 
                थी उस की बंद मुट्ठी में चिट्ठी दबी हुई 
जो शख़्स था ट्रेन के नीचे कटा हुआ
अज़हर नैयर
    टैग: 
            | 2 लाइन शायरी   |
    
                 
                तुम बहर-ए-मोहब्बत के किनारे पे खड़े थे 
तुम ने मिरी आँखों में समुंदर नहीं देखा
अज़हर नैयर
    टैग: 
            | 2 लाइन शायरी   |
    
                 
                
