EN اردو
यौम-ए-मई | शाही शायरी
yaum-e-mai

नज़्म

यौम-ए-मई

हबीब जालिब

;

सदा आ रही है मरे दिल से पैहम
कि होगा हर इक दुश्मन-ए-जाँ का सर ख़म

नहीं है निज़ाम-ए-हलाकत में कुछ दम
ज़रूरत है इंसान की अम्न-ए-आलम

फ़ज़ाओं में लहराएगा सुर्ख़ परचम
सदा आ रही है मिरे दिल से पैहम

न ज़िल्लत के साए में बच्चे पलेंगे
न हाथ अपने क़िस्मत के हाथों मलेंगे

मुसावात के दीप घर घर जलेंगे
सब अहल-ए-वतन सर उठा के चलेंगे

न होगी कभी ज़िंदगी वक़्फ़-ए-मातम
फ़ज़ाओं में लहराएगा सुर्ख़ परचम