EN اردو
तेरा नाम | शाही शायरी
tera nam

नज़्म

तेरा नाम

हुमैरा राहत

;

बारिशों के मौसम में
छत पे बैठ कर तन्हा

नन्ही नन्ही बूंदों से
तेरा नाम लिखती हूँ