EN اردو
तराना-ए-पाकिस्तान | शाही शायरी
tarana-e-pakistan

नज़्म

तराना-ए-पाकिस्तान

हफ़ीज़ जालंधरी

;

पाक सर-ज़मीन शादबाद
किश्वर-ए-हसीन शाद बाद

तो निशान-ए-अज़्म आली-शान
अर्ज़-ए-पाकिस्तान

मरकज़-ए-यक़ीन शादबाद
एक सर-ज़मीन का निज़ाम

क़ुव्वत-ए-उख़ुव्वत-ए-अवाम
क़ौम मुल्क-ए-सल्तनत

पाइंदा ताबिंदा-बाद
शादबाद मंज़िल-ए-मुराद

परचम-ए-सितारा-ओ-हिलाल
रहबर-ए-तरक़्क़ी-ओ-कमाल

तर्जुमान-ए-माज़ी शान-ए-हाल
जान-ए-इस्तिक़बाल

साया-ए-ख़ुदा-ए-ज़ुल-जलाल