EN اردو
तंग तारीक गली में कुत्ता | शाही शायरी
tang tarik gali mein kutta

नज़्म

तंग तारीक गली में कुत्ता

आदिल मंसूरी

;

तंग तारीक गली में कुत्ता
मैला मैला सा थरथराता चाँद

भीनी ख़ामोशी कसमसाती हुई
तंग तारीक गली

और साए को नोचता कुत्ता