EN اردو
सिंगापुर | शाही शायरी
singapore

नज़्म

सिंगापुर

शकील आज़मी

;

सात समुंदर पार गए हैं नाना-जान
देवों परियों का एक देस है सिंगापुर

सिंगापुर से जब आएँगे
शीशे की गोली लाएँगे

नए नए कपड़े लाएँगे
गेंद भी इक ख़रबूज़े वाली

जिस में
लाल हरे

पीले
सब रंग रहेंगे

लेकिन जब मैं सोचता हूँ तो
डर लगता है

देव कहीं नाना से मेरे
सारी चीज़ें छीन न लें

छीनेंगे तो
हाफ़िज़-जी से कह दूँगा

हाफ़िज़-जी से सब डरते हैं