EN اردو
शोर कम करो | शाही शायरी
shor kam karo

नज़्म

शोर कम करो

सईदुद्दीन

;

शोर कम करो
आहिस्ता बोलो

ताकि तुम्हारी आवाज़
कम से कम उन तक तो पहुँच जाए

जो तुम्हें सुनना चाहते हैं