EN اردو
शाएर | शाही शायरी
shaer

नज़्म

शाएर

हफ़ीज़ जालंधरी

;

फ़ित्ना-ए-ख़ुफ़ता जगाए उस घड़ी किस की मजाल
क़ैद हैं शहज़ादियाँ कोई नहीं पुर्सान-ए-हाल

इन ग़रीबों की मदद पर कोई आमादा नहीं
एक शाएर है यहाँ लेकिन वो शहज़ादा नहीं

आहूओं की सुर्मगीं पलकें फ़ज़ा पर हुक्मराँ
छाई हैं अर्ज़ ओ समा पर आहनीं सी जालियाँ

दूर से कोहसार ओ वादी पर ये होता है गुमाँ
ऊँट हैं बैठे हुए उतरा हुआ है कारवाँ

या असर हैं आसमान-ए-पीर पर बरसात के
ख़ेमा-ए-बोसीदा में पैवंद हैं बानात के

और इस ख़ेमे के अंदर ज़िंदगी सोई हुई
तीरगी सोई हुई ताबिंदगी सोई हुई

ऐ 'हफ़ीज़' इन नींद के मातों की मंज़िल से निकल
काम है दरपेश दाम-ए-दीदा-ओ-दिल से निकल

दीदा-ओ-दिल को भी ग़फ़लत के शबिस्ताँ से निकाल
ये जो ख़ामोशी की ज़ंजीरें हैं इन को तोड़ डाल

सुब्ह करने के लिए फिर हाव-हू दरकार है
शुक्र कर सोती हुई दुनिया में तू बेदार है