EN اردو
सवाल | शाही शायरी
sawal

नज़्म

सवाल

गीताञ्जलि राय

;

जब मैं ने कहा था तुम से
के मुझे तुम से मोहब्बत नहीं

और एक गहरी साँस ली थी तुम ने
वो कोई बयान नहीं बल्कि एक सवाल था

जवाब थी वही गहरी साँस