EN اردو
सफ़र ऐसा है कहाँ का | शाही शायरी
safar aisa hai kahan ka

नज़्म

सफ़र ऐसा है कहाँ का

अहमद हमेश

;

जिस जहान में मेरी आवाज़ ने मुझे छोड़ा था
वो अब मेरी समाअ'त से परे है

मुझे कुछ सुनाई नहीं देता
मुश्किल ये है कि आदमी बहुत कुछ सुन सकता न देख सकता है

फिर भी शायद कुछ ऐसा होता है कि
किसी भी मरने वाले आदमी की

आँखों की कगार पर जब उस की
जान ठहर जाती है

तू उस के नाम का परिंदा
उसे अचानक उड़ा ले जाता है

ये मौत होती है
सिवाए इस के कि मरने वाला उसे देख नहीं सकता

मुझे याद नहीं
कि मैं ने किस से मोहब्बत की

और किस से नफ़रत की
सिवाए इस के कि मैं ने वो सारे गुनाह किए

जो मुझे इस लिए याद हैं
कि एक उम्र तक उन्हें

मुझ में रचाया बसाया और खिलाया पिलाया गया
मुझे याद है

कि मैं ने कोई ऐसी ग़िज़ा नहीं खाई
जो मेरी रूह में उतर जाती

मुझे याद है
कि मैं ने कोई ऐसा लिबास नहीं पहना

जो मेरे बातिन में उतर जाता
मैं ज़िंदगी भर भूका रहा

और नंगा रहा
यहाँ तक कि मेरे पास

राह-ए-हक़ में कुछ देने के लिए भी नहीं
न कोई नेकी न कोई बुराई