EN اردو
साक़ी नामा | शाही शायरी
saqi nama

नज़्म

साक़ी नामा

नज़्म तबा-तबाई

;

नहीं ये अहद और है साक़ी
अहल-ए-यूरोप का दौर है साक़ी

की है कोशिश उन्हों ने ख़ातिर-ख़्वाह
पाई है मुद्दतों में हिन्द की राह

कर के ज़हमत जो आए इतनी दूर
महज़ तरवीज-ए-बादा थी मंज़ूर

जो मुसलमाँ हैं उम्मत-ए-अंग्रेज़
मय-कशी से उन्हें नहीं परहेज़

बादा-ख़्वारी का शग़्ल घर घर है
और ताड़ी तो शीर-ए-मादर है

पहले पासी चमार पीते थे
मरदुम-ए-बे-वक़ार पीते थे

अब तो अहल-ए-उलूम पीते हैं
माहियान-ए-रुसूम पीते हैं