चंद कलियाँ नशात की चुन कर
मुद्दतों महव-ए-यास रहता हूँ
तेरा मिलना ख़ुशी की बात सही
तुझ से मिल कर उदास रहता हूँ
नज़्म
रद्द-ए-अमल
साहिर लुधियानवी
नज़्म
साहिर लुधियानवी
चंद कलियाँ नशात की चुन कर
मुद्दतों महव-ए-यास रहता हूँ
तेरा मिलना ख़ुशी की बात सही
तुझ से मिल कर उदास रहता हूँ