EN اردو
क़ौमी तराना | शाही शायरी
qaumi tarana

नज़्म

क़ौमी तराना

अल्ताफ़ मशहदी

;

ऐ मिरे हिन्दोस्ताँ जन्नत-निशाँ
बह रही हैं तेरे सीने पर वो शीतल नद्दियाँ

खेलता है जिन की लहरों पर सुरूरों का जहाँ
झूमता है जिन सुरूरों में शबाब-ए-जावेदाँ

पासबानी जिन की करता है हिमाला सा जवाँ
ऐ मिरे हिन्दोस्ताँ जन्नत-निशाँ

तेरे बाग़ों की लहक से झाँकती है ज़िंदगी
ज़िंदगी वो मौत को भी जिस से हो शर्मिंदगी

जिस से हासिल हो हरीम-ए-रूह को ताबिंदगी
ख़ुल्द-ज़ारों का है तेरे गुल्सितानों पर गुमाँ

ऐ मिरे हिन्दोस्ताँ जन्नत-निशाँ
तेरे पर्बत सीम-ओ-ज़र का गुनगुनाता आबशार

तेरे चश्मे बरबत-नाहीद का ज़र्रीन तार
तेरे जंगल ख़ुल्द के सपने की सुंदर सी बहार

मस्त झोंकों की ज़बाँ पर मध भरी मौसीक़ियाँ
ऐ मिरे हिन्दोस्ताँ जन्नत-निशाँ

तेरी मस्ताना हवाओं में जवानी ज़ौ-फ़गन
ज़र्रे ज़र्रे से नुमायाँ तूर का सा बाँकपन

मुस्कुराती है फ़ज़ाओं में नशीली सी फबन
तेरी वादी में सुरूर-ओ-कैफ़ की नहरें रवाँ

ऐ मिरे हिन्दोस्ताँ जन्नत-निशाँ
बाम-ए-आज़ादी के ख़ुश-अंजाम ज़ीने के लिए

तेरी उल्फ़त के नशीले जाम पीने के लिए
यानी तेरी गोद में आज़ाद जीने के लिए

बिजलियाँ बन कर गिरेंगे ग़ैर पर हम ना-गहाँ
ऐ मिरे हिन्दोस्ताँ जन्नत-निशाँ