दूर आफ़ाक़ पे लहराई कोई नूर की लहर
ख़्वाब ही ख़्वाब में बेदार हुआ दर्द का शहर
ख़्वाब ही ख़्वाब में बेताब नज़र होने लगी
अदम-आबाद-ए-जुदाई में सहर होने लगी
कासा-ए-दिल में भरी अपनी सुबूही मैं ने
घोल कर तलख़ी-ए-दीरोज़ में इमरोज़ का ज़हर
दूर आफ़ाक़ पे लहराई कोई नूर की लहर
आँख से दूर किसी सुब्ह की तम्हीद लिए
कोई नग़्मा, कोई ख़ुशबू, कोई काफ़िर सूरत
बे-ख़बर गुज़री, परेशानी-ए-उम्मीद लिए
घोल कर तलख़ी-ए-दीरोज़ में इमरोज़ का ज़हर
हसरत-ए-रोज़-ए-मुलाक़ात रक़म की मैं ने
देस परदेस के यारान-ए-क़दह-ख़्वार के नाम
हुस्न-ए-आफ़ाक़, जमाल-ए-लब-ओ-रुख़्सार के नाम
नज़्म
क़ैद-ए-तन्हाई
फ़ैज़ अहमद फ़ैज़