EN اردو
पैराहन-ए-शरर | शाही शायरी
pairahan-e-sharar

नज़्म

पैराहन-ए-शरर

अली सरदार जाफ़री

;

खड़ा है कौन ये पैराहन-ए-शरर पहने
बदन है चूर तो माथे से ख़ून जारी है

ज़माना गुज़रा कि फ़रहाद ओ क़ैस ख़त्म हुए
ये किस पे अहल-ए-जहाँ हुक्म-ए-संग-बारी है

यहाँ तो कोई भी शीरीं अदा-निगार नहीं
यहाँ तो कोई भी लैला बदन-बहार नहीं

ये किस के नाम पे ज़ख़्मों की लाला-कारी है
कोई दिवाना है लेता है सच का नाम अब तक

फ़रेब-ओ-मक्र को करता नहीं सलाम अब तक
है बात साफ़ सज़ा इस की संग-सारी है