ब-सद ग़ुरूर ब-सद फ़ख़्र-ओ-नाज़-ए-आज़ादी
मचल के खुल गई ज़ुल्फ़-ए-दराज़-ए-आज़ादी
मह-ओ-नुजूम हैं नग़्मा-तराज़-ए-आज़ादी
वतन ने छेड़ा है इस तरह साज़-ए-आज़ादी
ज़माना रक़्स में है ज़िंदगी ग़ज़ल-ख़्वाँ है
ज़माना रक़्स में है ज़िंदगी ग़ज़ल-ख़्वाँ है
हर इक जबीं पे है इक मौज-ए-नूर-ए-आज़ादी
हर इक आँख में कैफ़-ओ-सुरूर-ए-आज़ादी
ग़ुलामी ख़ाक-बसर है हुज़ूर-ए-आज़ादी
हर एक क़स्र है इक बाम-ए-तूर-ए-आज़ादी
हर एक बाम पे इक परचम-ए-ज़र-अफ़्शाँ है
हर एक सम्त निगारान-ए-यासमीं-पैकर
निकल पड़े हैं दर-ओ-बाम से मह-ओ-अख़्तर
वो सैल-ए-नूर है ख़ीरा है आदमी की नज़र
ब-सद ग़ुरूर-ओ-अदा ख़ंदा-ज़न है गर्दूं पर
ज़मीन-ए-हिन्द कि जोला-निगह ग़ज़ालाँ है
सदा दो अंजुम-ए-अफ़्लाक रक़्स फ़रमाएँ
बुतान-ए-काफ़िर-ओ-सफ़्फ़ाक रक़्स फ़रमाएँ
शरीक हल्का-ए-इदराक रक़्स फ़रमाएँ
तरब का वक़्त है बेबाक रक़्स फ़रमाएँ
कि ये बहार-ए-पयामी-ए-सद-बहाराँ है
ये इंक़लाब का मुज़्दा है इंक़लाब नहीं
ये आफ़्ताब का परतव है आफ़्ताब नहीं
वो जिस की ताब-ओ-तवानाई का जवाब नहीं
अभी वो सइ-ए-जुनूँ-ख़ेज़ कामयाब नहीं
ये इंतिहा नहीं आग़ाज़-ए-कार-ए-मर्दां है
नज़्म
पहला जश्न-ए-आज़ादी
असरार-उल-हक़ मजाज़