EN اردو
नज़्म | शाही शायरी
nazm

नज़्म

नज़्म

ज़ीशान साहिल

;

पहली बार
सितारा बनना

दूसरी बार बिखर जाना
पहली बार

ठहर नॉवेल में
दूसरी बार गुज़र जाना

पहली बार
उसे ख़त लिखना

दूसरी बार जला देना
पहली बार

मोहब्बत करना
दूसरी बार भुला देना