अगर हुक्मरान शिकार के शौक़ीन हों
तो शेर के शिकार के वक़्त
हाँकने के लिए अपनी रेआया को
बे-दरेग़ इस्तिमाल कर सकते हैं
और हाथी मारने के लिए
च्यूंटियाँ अपनी जेब से निकाल सकते हैं
अपने दुश्मनों के रुमाल कुत्तों को सुँघा सकते हैं
सोई हुई मुर्ग़ाबियाँ आसानी से पकड़ सकते हैं
भेड़िये पाल सकते हैं
और मलिका को रीछ के हवाले कर के
इत्मिनान से शिकार पर जा सकते हैं
नज़्म
नज़्म
ज़ीशान साहिल