EN اردو
नज़्म | शाही शायरी
nazm

नज़्म

नज़्म

नसीम सय्यद

;

ख़ौफ़ की छोटी छोटी चिड़ियाँ
मेरे बचपन से

जो मुझ में क़ैद पड़ी थीं
ताकीदों की जिन के परों में

गिर्हें लगी थीं
मैं ने उन सब चिड़ियों के

पर खोल दिए