मयूरका के साहिलों पे किस क़दर गुलाब थे
कि ख़ुशबुएँ थी बे-तरह कि रंग बे-हिसाब थे
तुनुक-लिबासियाँ शनावरों की थीं क़यामतें
तमाम सीम-तन शरीक-ए-जश्न-ए-शहर-ए-आब थे
शुआ-ए-महर की ज़िया से थे जिगर जिगर बदन
क़मर-जमाल जिन के अक्स-ए-रौशनी के बाब थे
खुली फ़ज़ा की धूप वो कि जिस्म साँवले करे
बुतान-ए-आज़री कि मस्त-ए-ग़ुस्ल-ए-आफ़्ताब थे
यहीं पता चला कि ज़ीस्त हुस्न है बहार है
यहीं ख़बर हुई कि ज़िंदगी के दुख सराब थे
यहीं लगा कि गर्दिशों के ज़ाविए बदल गए
न रोज़ ओ शब की तल्ख़ियाँ न वक़्त के अज़ाब थे
मिरे तमाम दोस्त अजनबी रफ़ाक़तों में गुम
मिरी नज़र में तेरे ख़द्द-ओ-ख़ाल तेरे ख़्वाब थे
मैं दूरियों के बावजूद तेरे आस पास था
मयूरका के साहिलों पे मैं बहुत उदास था
नज़्म
मयूरका
अहमद फ़राज़