ज़ुल्फ़ की छाँव में आरिज़ की तब-ओ-ताब लिए
लब पे अफ़्सूँ लिए आँखों में मय-ए-नाब लिए
हर नफ़स रौ में लिए सोरिश-ए-तुग़्यान-ए-निहाँ
हर नज़र शौक़ का अफ़सान-ए-बे-ताब लिए
सेहर ओ एजाज़ लिए जुम्बिश-ए-मिज़्गान-ए-दराज़
ख़ंदा-ए-शोख़ जमाल-ए-दुर-ए-ख़ुश-आब लिए
ज़ौ-फ़गन रू-ए-हसीं पर शब-ए-महताब-ए-शबाब
चश्म-ए-मख़मूर नशात-ए-शब-ए-महताब लिए
नश्शा-ए-नाज़ जवानी में शराबोर अदा
जिस्म ज़ौक़-ए-गुहर अतलस-ओ-कमख़्वाब लिए
ज़ुल्फ़-ए-शब-रंग लिए संदल ओ ऊद ओ अम्बर
ख़म-ए-अबरु-ए-हसीं दैर की मेहराब लिए
लब-ए-गुल-रंग-ओ-हसीं जिस्म गुदाज़-ओ-सीमीं
शोख़ी-ए-बर्क़ लिए लर्ज़िश-ए-सीमाब लिए
एक सय्याद-ए-ख़ुश-अंदाम स्वाद-ए-मशरिक़
ज़ुल्फ़-ए-बंगाल लिए तलअत-ए-पंजाब लिए
नुज़हत ओ नाज़ का इक पैकर-ए-शादाब-अो-हसीं
निकहत-ओ-नूर का उमडा हुआ सैलाब लिए
मेरी वारफ़तगी-ए-शौक़ मुसल्लम लेकिन
किस की आँखें हैं ज़ुलेख़ा का हसीं ख़्वाब लिए
नज़्म
मादाम
असरार-उल-हक़ मजाज़