शंकर डमरू का मुतबादिल तलाश कर चुका
गोपियाँ अब किसी ऊधौ की मुहताज नहीं
ट्रंक कॉल
उन की समस्याओं का हल है
इज़राईल!
एटम और हेलियम के हक़ में
दस्त-बरदार होने की फ़िक्र में है
इस्राफ़ील की जमालियाती हिस को जिला मिल गई
अब वो किसी म्यूज़िक-स्कूल में दाख़िला ले लेगा
फ़ूड-कॉरपोरेशन का मुतालबा:
'मीकाईल का रिटायरमेंट' मान लिया गया है
वायरलेस-टेलिग्राफी का मोहकमा
अफ़सर-ए-आला के ओहदे के लिए
जिबरईल की दरख़्वास्त पर ग़ौर कर रहा है
'ख़ुदा की जगह ख़ाली है'
मुतमन्नी हज़रात फ़ौरन से पेश-तर दरख़्वास्त दें!
नज़्म
ख़ुदा की जगह ख़ाली है
आशुफ़्ता चंगेज़ी