हौज़ में
बे-हरकत
पानी की सतह पर
एक मेंडक
पाँव लमबाए
आराम से
ऊँघ रहा है!
अभी कोई
वज़ू करने आएगा
और
पानी में
हलचल मचाएगा!!
नज़्म
ख़लल
मोहम्मद अल्वी
नज़्म
मोहम्मद अल्वी
हौज़ में
बे-हरकत
पानी की सतह पर
एक मेंडक
पाँव लमबाए
आराम से
ऊँघ रहा है!
अभी कोई
वज़ू करने आएगा
और
पानी में
हलचल मचाएगा!!