EN اردو
कब तक | शाही शायरी
kab tak

नज़्म

कब तक

फ़हमीदा रियाज़

;

कब तक मुझ से प्यार करोगे
कब तक?

जब तक मेरे रहम से बच्चे की तख़्लीक़ का ख़ून बहेगा
जब तक मेरा रंग है ताज़ा

जब तक मेरा अंग तना है
पर इस के आगे भी तो कुछ है

वो सब क्या है
किसे पता है

वहीं की एक मुसाफ़िर मैं भी
अनजाने का शौक़ बड़ा है

पर तुम मेरे साथ न होगे तब तक