किस तरह आएगी जिस रोज़ क़ज़ा आएगी
शायद इस तरह कि जिस तौर कभी अव्वल-ए-शब
बे-तलब पहले-पहल मर्हमत-ए-बोसा-ए-लब
जिस से खुलने लगें हर सम्त तिलिस्मात के दर
और कहीं दूर से अंजान गुलाबों की बहार
यक-ब-यक सीना-ए-महताब को तड़पाने लगे
शायद इस तरह कि जिस तौर कभी आख़िर-ए-शब
नीम-वा कलियों से सरसब्ज़ सहर
यक-ब-यक हुजरा-ए-महबूब में लहराने लगे
और ख़ामोश दरीचों से ब-हंगाम-ए-रहील
झनझनाते हुए तारों की सदा आने लगे
किस तरह आएगी जिस रोज़ क़ज़ा आएगी
शायद इस तरह कि जिस तौर तह-ए-नोक-ए-सिनाँ
कोई रग वाहिमा-ए-दर्द से चिल्लाने लगे
और क़ज़्ज़ाक़-ए-सिनाँ-दस्त का धुँदला साया
अज़-कराँ-ता-ब-कराँ दहर पे मंडलाने लगे
किस तरह आएगी जिस रोज़ क़ज़ा आएगी
ख़्वाह क़ातिल की तरह आए कि महबूब-सिफ़त
दिल से बस होगी यही हर्फ़-ए-विदाअ की सूरत
लिल्लाहिल-हम्द ब-अनजाम-ए-दिल-ए-दिल-ज़दगाँ
कलमा-ए-शुक्र ब-नाम-ए-लब-ए-शीरीं-दहनाँ
नज़्म
जिस रोज़ क़ज़ा आएगी
फ़ैज़ अहमद फ़ैज़