मिरे लफ़्ज़ मेरे लहू की लौ
मिरे दिल की लय जिसे नूर-ए-नय की तलाश है
मिरे अश्क मेरे वो हर्फ़ हैं जो मिरे लबों पे न आ सके
मैं अगर कहूँ भी तो क्या कहूँ
कि हनूज़ मेरी ज़बाँ में है वही ना-कुशूदा-गिरह कि थी
तू सुने तो अब्र भी नग़्मा है
तू सुने तो मौज-ए-हवा भी राग की तान है
तू सुने तो पात भी फूल भी किसी गुप्त गीत के बोल हैं
गुल-ओ-यासमन हों कि मेहर-ओ-माह
हर इक अपनी सौत-ओ-सदा में कामिल-ओ-ताम है
मिरा लफ़्ज़ नाक़िस-ओ-ख़ाम है
रहा ना-तमाम जो कह सका
जो न कह सका वही बात अस्ल-ए-कलाम है
तू सुने तो कोई अजब नहीं
कि मिरी नवा का हुनर खुले
तू सुने तो कोई अजब नहीं
कि सुख़न का सातवाँ दर खुले
नज़्म
इम्कान
ज़िया जालंधरी