अव्वलीं ज़ाइक़ा-ए-ख़ूँ से थी लब-तल्ख़ वो ख़ाक
जिस पे मैं टूटी हुई शाख़ के मानिंद गिरा
किन शरारों की दहक दीदा-ए-क़ाबील में थी
वो हसद था कि हवस तैश कि नफ़रत क्या था
और फिर मेरे बदन मेरे लहू में उतरा
अव्वलीं बे-बसी-ए-कर्ब-ए-फ़ना का इदराक
बुझ गई शम-ए-नज़र मिट गए आवाज़ के नक़्श
बू-ए-गुल, जू-ए-सबा, नज्म-ए-सहर कुछ न रहा
लर्ज़िश-ए-मौज-ए-तनफ़्फ़ुस के करिश्मे थे तमाम
रू-ए-जानाँ ग़म-ए-जाँ दीदा-ए-तर कुछ न रहा
नस्ल-दर-नस्ल यूँही मेरे लहू का प्यासा
नार-ए-नमरूद भी वो नख़वत-ए-फ़िरऔन भी वो
जाम-ए-ज़हराब भी वो तेशा भी वो दार भी वो
ख़ंजर-ए-शिम्र भी वो तरकश-ए-चंगेज़ भी वो
एशिया में कभी अफ़्रीक़ा में ख़ूँ-रेज़ भी वो
और क़ाबील से इरशाद किया था तू ने
ख़ून-ए-हाबील की इन ज़र्रों से बू आती है
फैल कर अब वही बू सारे जहाँ पर है मुहीत
क्या ये बू ता-ब-अबद मेरा मुक़द्दर होगी
क्या तिरे इज़्न से क़ाबील की ख़ू क़ाएम है
क्या ये ख़ू ता-ब-अबद मेरा मुक़द्दर होगी
नज़्म
हाबील
ज़िया जालंधरी