EN اردو
एक लड़की | शाही शायरी
ek laDki

नज़्म

एक लड़की

अफ़ज़ाल अहमद सय्यद

;

लज़्ज़त की इंतिहा पर
उस की सिसकियाँ

दुनिया के तमाम क़ौमी तरानों से ज़्यादा
मौसीक़ी रखती हैं

जिंसी अमल के दौरान
वो किसी भी मलिका-ए-हुस्न से ज़्यादा

ख़ूब क़रार पा सकती है
उस के ब्लूप्रिंट का कैसेट

हासिल करने के लिए
किसी भी फ़साद-ज़दा इलाक़े तक जाने का

ख़तरा लिया जा सकता है
सिर्फ़ उस से मिलना

ना-मुम्किन है