EN اردو
दिल्ली | शाही शायरी
dilli

नज़्म

दिल्ली

मोहम्मद अल्वी

;

दिल्ली तेरी आँख में तिनका
''क़ुतुब-मीनार''

दिल्ली तेरे दिल का पत्थर
लाल-क़िला

दिल्ली तेरे बटवे में
'ग़ालिब' का मज़ार

रहने दे
बूढ़ी दिल्ली

कपड़े न उतार