EN اردو
देहली की सड़कें | शाही शायरी
dehli ki saDken

नज़्म

देहली की सड़कें

सय्यद मोहम्मद जाफ़री

;

ज़ुल्फ़-ए-ख़ूबाँ की तरह देहली की सड़कें हैं दराज़
और तांगा हाँकने वालों पे ज़ाहिर है ये राज़

मोटरों से कैसे हो सकता है मेरा साज़-बाज़
काश कि पेट्रोल भी होता शराब-ए-ख़ाना-साज़

पी के इस सहबा को होतीं मोटरें मस्त-ए-ख़िराम
मैं तो हूँ मर्द-ए-मुसलमाँ मुझ पे पीना है हराम

और अकेला हूँ भी तो पैदल चला जाऊँगा मैं
लैला-ए-महमिल-नशीं को कैसे समझाऊँगा मैं

नज्द का नाक़ा कहाँ से ढूँड कर लाऊँगा मैं
पाँच छे बच्चों को आख़िर कैसे बहलाऊँगा मैं

एक हो तो गोद मैं ले लूँ कि वो भारी नहीं
मैं मगर इंसान हूँ ऐ दोस्तो लारी नहीं

टाँगे वाले हैं समंद-ए-नाज़ के उपर सवार
आबला-पाई ये कहती है कि अब चलना है बार

देखते हैं मेरे जूतों के तलों को जब चमार
''क्यूँ हुई जाती हैं ''या-रब वो निगाहें दिल के पार''

छोड़ कर जूतों को चल सकता नहीं, हूँ नंगे पाँव
मैरी ये हालत है बचा जिस तरह पहने खड़ाऊँ

आ गए देहली में जब से आदमी पाताल के
हो गए मग़रूर मालिक हर ख़र-ए-दज्जाल के

चलते चलते हो गए ख़म पाँव बाँके लाल के
हम भी उजरत में टके देते तो हैं टिकसाल के

हम से लेकिन मिल नहीं सकते उन्हें आँधी के बेर
लूटते हैं अजनबी को जो दिखा कर हेर-फेर