EN اردو
दर-ए-उमीद के दरयूज़ा-गर | शाही शायरी
dar-e-umid ke daryuza-gar

नज़्म

दर-ए-उमीद के दरयूज़ा-गर

फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

;

फिर फुरेरे बन के मेरे तन-बदन की धज्जियाँ
शहर के दीवार-ओ-दर को रंग पहनाने लगीं

फिर कफ़-आलूदा ज़बानें मदह ओ ज़म की कुमचियाँ
मेरे ज़ेहन ओ गोश के ज़ख़्मों पे बरसाने लगीं

फिर निकल आए हवस्नाकों के रक़्साँ ताइफ़े
दर्दमंद-ए-इश्क़ पर ढट्ढे लगाने के लिए

फिर दुहल करने लगे तशहीर-ए-इख़लास-ओ-वफ़ा
कुश्ता-ए-सिदक़-ओ-सफ़ा का दिल जलाने के लिए

हम कि हैं कब से दर-ए-उम्मीद के दरयूज़ा-गर
ये घड़ी गुज़री तो फिर दस्त-ए-तलब फैलाएँगे

कूचा ओ बाज़ार से फिर चुन के रेज़ा रेज़ा ख़्वाब
हम यूँही पहले की सूरत जोड़ने लग जाएँगे