EN اردو
बक़ा-ए-दवाम का मुसाफ़िर | शाही शायरी
baqa-e-dawam ka musafir

नज़्म

बक़ा-ए-दवाम का मुसाफ़िर

अज़ीम कुरेशी

;

हर सदा जाँ-ब-लब
हर नवा जाँ-ब-लब

हर निदा जाँ-ब-लब
दिलबरी कर्ब-ज़ा

आशिक़ी कर्ब-ज़ा
आगही कर्ब-ज़ा

ख़ाक-दाँ ने सुना
अर्शियाँ ने सुना

हर ज़माँ ने सुना
ये अबद का गिला

ये अबद का गिला
ये अबद का गिला

मुझ को वुसअ'त मिले
मुझ को वुसअ'त मिले

मुझ को वुसअ'त मिले